News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महराजगंज( रायबरेली ) : पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर गांव के पास कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार पुरासी गांव निवासी रिंकू (17) पुत्र राम बहादुर व शुभम(18) पुत्र संतोष को सिर पर गंभीर चोटे आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया। जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वही कार सवार मौके पर से फरार हो गया। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

फुसरो का एक मात्र हिंदुस्तान पुल जो कि हुआ पूरी तरह से जर्जर एवं बेकार

News Desk

रांची : भाजपा ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा

News Desk

फुसरो : विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति ने पुष्प अर्पित कर याद किए क्रांतिकारी नेता को

News Desk

Leave a Comment