रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
खतियानधारी विस्थापित समिति के बैनर तले प्रतिनिधि मंडल के लोगो ने बेरमो सीओ कार्यालय में सीओ के नाम मांग पत्र सौंपा गया। इसके पश्चात बेरमो प्रखंड कार्यालय के समीप लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन किया, साथ ही प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। समिति के सदस्यों ने बताया कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा ढोरी ग्राउंड में स्व० राजेंद्र प्रसाद सिंह स्टेडियम बनाया जा रहा है, जो कि गलत है। यहां स्टेडियम बनाने का काम ठेकेदार द्वारा जबरन किया जा रहा है। जबकि इसका एनओसी ना तो बेरमो सीओ और ना ही सीसीएल द्वारा दिया गया है। जिसका विरोध खतियानधारी विस्थापित समिति कर रहा है। कहा कि संबंधित अधिकारियों को लिखित जानकारी दी जाएगी। मोहन महतो, चिन्तामणी महतो व मिथिलेश महतो ने कहा कि सीसीएल कई वर्षों से ढोरी रैयत किसानों के खेत खलिहानों एवं घरों को कब्जा कर रही है। हमारे खेतों में ओवी गिराकर बर्बाद कर दिया है। सीसीएल कंपनी द्वारा आज तक न नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास दिया है। जिससे ढोरी ग्रामवासियों के लोग विस्थापित बेरोजगार और बेघर हो गए हैं। कहा कि हमारे बच्चे बेरोजगारी और अशिक्षा कि दंश झेल रहे हैं। सीसीएल ना तो विस्थापितों को पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा और न ही विस्थापित बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की है। कहा कि ढोरी मौजा के कुल जमीन 866.75 एकड़ कम्पनी लिख रही है कि वर्ष 1936 में ढोरी कोलियरी को लीज प्राप्त है। यह भी लिख रही है कि 999 वर्ष तक राजा रामगढ़ से लीज से प्राप्त है। जबकि कंपनी सन 1972 में नेशनलाईजेशन हुआ हैं, तो 1936 में लीज प्राप्त होने की बात झूठ है। इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। मौके पर कैलाश महतो, सुरज महतो, विशाल महतो, हीरालाल महतो, प्रमोद कुमार महतो, वासुदेव रविदास, अमित कुमार महतो, मो शहजाद, धनेश्वर महतो, प्रितम कुमार महतो आदि लोग मौजूद थे।