News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भट्टे पर काम करने गए श्रमिक कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ रायबरेली : ईट भट्टे पर काम करने गए एक श्रमिक की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। सूचना जब गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ने गांव के ही ठेकेदार पर मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी निवासी जालिम पुत्र चिन्नी उम्र 50 वर्ष लगभग डेढ़ माह पूर्व गांव के ही ईट भट्ठा ठेकेदार समरजीत के साथ पश्चिम बंगाल भट्टे पर काम करने के लिए गया हुआ था। रविवार को अचानक मृतक की पत्नी को फोन पर सूचना दी गई कि उनके पति की मौत हो गई है। सोमवार को जालिम का शव एंबुलेंस की सहायता से उसके गांव पहुंचाया गया । जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। लोग श्रमिक की हत्या की आशंका जताने लगे। हालांकि परिजनों के द्वारा जब उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर मृतक की पत्नी रानी ने डलमऊ कोतवाली में पति की ठेकेदार द्वारा मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। मृतक अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गया बेटों ऊपर से पिता का साया उठ गया ओर वहीं मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि पत्नी रानी की तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

राहुल गांधी से मिलने वाले अमित मौर्य को राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य की सामाजिक बैठक से अपनो ने भगाया

Manisha Kumari

अटरेहटा-मेला मैदान की जमीन पर जबरन नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद द्वारा दुकान बनवाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

News Desk

रायबरेली : नवनियुक्त जिले के प्रभारी राकेश सचान एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे रायबरेली

News Desk

Leave a Comment