रायबरेली में पुलिस गस्ट की पोल खुल गई है। यहा रायबरेली लालगंज मार्ग पर असला लगाकर बदमाशों ने बाइक सवार शराब व्यवसाई से मारपीट कर पैसों भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना से मचा हड़काम के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। घटना दिनांक 1 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार की रात करीब 10:30 के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अतौर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सोइठा गांव के पास सुनसान स्थान पर लुटेरों ने बाइक सवार शराब व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस व्यवसायी से पूछताछ और मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शराब व्यवसायी राजकुमार जायसवाल रायबरेली शहर के अमर नगर मोहल्ले में रहते हैं। वह रविवार को अपने कर्मचारी चन्द्र प्रकाश मिश्रा निवासी खाली सहाट के साथ बाइक से क्षेत्र की शराब दुकानों से रुपए लेकर घर रायबरेली आ रहे थे। रायबरेली-लालगंज मार्ग पर अटौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के सोइठा गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार लुटेरे पीछे से आये और उसे रोक कर कनपटी पर असलहा लगाकर बदमाशों ने करीब 5.5 लाख की नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर सीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शराब व्यवसायी के साथ हुई लूट की सूचना पर जांच की जा रही है। व्यवसायी का कहना है कि बाइक के बीच में रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे। बगल से निकले बाइक सवार लुटेरे रुपयों से भरा बैग लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।