News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली में प्राइवेट टैक्सी आ सरकार के राजस्व को लगा रही है चुना, आरटीओ विभाग बना है मौन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : बंश बहादुर सिंह

रायबरेली मे प्राइवेट टैक्सी धड़ल्ले से हो रही संचालित सरकार के राजस्व को प्राइवेट टैक्सी लगा रही है चुना। लालगंज से ले कर रायबरेली तक ऊंचाहार से लेके रायबरेली तक सारस होटल से लेके लखनऊ तक और ऐसी भी अन्य जगह जहां पर धड़ल्ले से प्राइवेट टैक्सी मानक विहीन तरीके से सुचारु रुप से प्रतिदिन सरकार के राजस्व को चूना लगा रही है। आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, इसका मुख्य कारण प्राइवेट टैक्सी। क्योंकि ओवर लोडिंग के चक्कर मे और जल्दी पहुंचने की जद्दोजहद होती रहती है। जिससे वह अपना संतुलन खो देने पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। निमंत्रण जिनका मानक 9 लोगों तक ही सीमित है बैठाने का। लेकिन कमाने की जद्दोजहद में 20 से 15 लोग बैठा लिया करते, जिससे उनका संतुलन बिगड़ता जाता है और दुर्घटना को निमंत्रण दिया करते है। हाल के दिनों में ARTO विभाग द्वारा छोटी मोटी गाड़ियों का चालान किया गया, जिनमें से मुख्यता ईरिक्शा थे। लेकिन ARTO विभाग प्राइवेट टैक्सी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे वे धड़ल्ले से रोड पर संचालित हो रहे हैं। आखिर विभाग द्वारा इन पर कब होगी कार्यवाही। प्राइवेट टैक्सी के अलावा बड़ी-बड़ी बसे भी संचालित हो रही है और ओवर लोडिंग तरीके से दिन प्रतिदिन संचालित होती है। इन पर कोई कार्यवाही ना होने पर उनके मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मानक के विहीन यात्रियों को बैठाकर सुचारु रुप से संचालित हो रहे हैं। आखिर इन पर ARTO विभाग कब करेंगे कार्यवाही?

Related posts

कार वा बाइक में भिड़ंत, तीन घायल, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शिक्षकों ने निकाली स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली

Manisha Kumari

MP Weather : मध्यप्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब लू की मार! अप्रैल-मई में 44 डिग्री पार तापमान

PRIYA SINGH

Leave a Comment