रायबरेली में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को लेकर रैली निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। यह प्रदर्शन कोतवाली नगर के सुपर मार्केट से डिग्री कॉलेज चौराहे तक रैली निकाल कर किया गया है। जिसमें जागो हिंदू जागो के स्लोगन के साथ बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नारे भी लगाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं पर नरसंहार कर रही है, हत्याएं हो रही है, उत्पीड़न हो रहा है। जिसको लेकर तत्काल रोक लगाई जाए। अगर मांगे पूरी न हुई, तो यह प्रदर्शन और भी उग्र किया जाएगा साथ ही प्रदर्शन कार्यो ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौपा है।