रायबरेली में लगातार तेज रफ्तार से घटना हो रही है। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित नाले में गिर गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया यहां इलाज किया गया है। घटना दिनांक 2 दिसंबर 2024 दिन सोमवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज स्थित त्रिफला चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होगा ट्रक हाईवे किनारे स्थित नाले में जा घुसा। जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए, जिनका इलाज के लिए स्थानी लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां बाद में उन्हें इलाज के बाद सही होने पर घर भेज दिया गया। वहीं छतिग्रस्त हुए ट्रक को पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन के माध्यम से किसी तरह से बाहर निकलवा कर आवागमन को सुचारू रूप से चलवाया है।