रायबरेली में दिनदहाड़े साइकिल चोरी करके भाग रहे चोर को लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे पर एक साथी कर साइकिल चोरी करके भाग रहा था। जिसको स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे कोतवाली नगर की पुलिस को बुलाकर हवाले कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी गोलू ने बताया कि दुकान के सामने साइकिल खड़ी हुई थी, जिसे चुरा कर ले जा रहा था, जिसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोर का नाम बच्चन लाल बताया जा रहा है।