News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ग्रामीण बाजारों में शीघ्र लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें, पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत लगेंगी लाइटे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत ग्रामीण बाजारों में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन हेतु बाजारों के चयन से संबंधित आवश्यक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक यूपीनेडा से इस योजना से संबंधित अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। परियोजना निदेशक ने बताया कि पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में समस्त विकास खंडों से एक या दो मुख्य बाजारो में प्राथमिकता पर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के चयनित ग्रामों में ग्रामीण बाजारों का चयन करते हुए 139 अदद सोलर लाइट अधिष्ठापित की जाएगी। परियोजना निदेशक ने बताया कि अभी तक 204 ग्रामीण बाजारों का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। जिलाधिकारी ने उपस्थित खंड विकास अधिकारियों सहित डीपीआरओ को निर्देशित किया कि योजना को धरातल पर शीघ्र लागू कराया जाए। जिससे की योजना का लाभ जन सामान्य को मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

भू वापसी की मांग को लेकर ढोरी मौजा के रैयतों ने बेरमो सीओ को सौपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन

News Desk

गिरिडीह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अर्जुन मुंडा का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत

PRIYA SINGH

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

News Desk

Leave a Comment