News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जैनामोड़ में डीटीओ ने चलाया जाँच अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ फोरलेन चौक फुसरो रोड के समीप सोमवार की देर रात बोकारो जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने सघन जाँच अभियान शुरू किया । इसी क्रम मे जैनामोड़ फोरलेन चौक फुसरो रोड के समीप सोमवार की देर रात आयरन स्टोन ओवर लोडिंग चार हाइवा डीटीओ ने पकड़ा। इस क्रम में थाना अंतर्गत तुपकाडीह से हाइवा को पकड़ कर जरीडीह थाना भेज दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने बताया कि लगातार मिल रही ओवरलोड की शिकायत को लेकर थाना क्षेत्र में जांच की गयी। जहां ओवरलोड व तेज रफ्तार से चलाने वाले गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं 60 गाड़ियों को चेक किया गया, जिसमे 25 गाड़िया बिना कागज का मिला, जिसको ऑनलाइन चालान किया गया। 10 गाड़ियों का सीजर से 2.50 लाख का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा एक जेसीबी व एक पैसेंजर वाहन को भी पकड़ा गया है। मौके पर जरिडीह पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे।

Related posts

नवगठित आरसीएमयू कथारा क्षेत्रीय समिति की बैठक

News Desk

श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 137वां जन्मोत्सव भक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया

Manisha Kumari

आचार्य श्री विद्यासागर  महाराज का समाज को दिया योगदान भुलाया नहीं जा सकता : मंत्री राकेश शुक्ला

Manisha Kumari

Leave a Comment