News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, सीएम योगी होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92 वें संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ होगा जिसमें मुख्य संरक्षक के तौर पर सीएम योगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे तथा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य प्रोफेसर राजीव कुमार होंगे।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के संबोधन के बाद विद्यार्थियों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।जबकि उद्घाटन समारोह में महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में परिषद की 38 संस्थाओं के 10 हजार विद्यार्थियों और 5 हजार शिक्षकों – करचारियो की सहभागिता रहेगी।

शोभायात्रा की सलामी मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर लेंगे। शोभायात्रा के दौरान अनुशासन,श्रेष्ठ पथ संचलन के साथ जनजागरण को प्रदर्शित करने वाली झांकियां और नारे मुख्य आकर्षण होंगे।इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर जायेंगे।

पुनः दोपहर बाद 3.30 बजे सीएम योगी गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के स्मृति में चल रहे 4 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।इस कार्यऋम में सीएम योगी के साथ मंच पर गिरीश चंद्र यादव खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री तथा कमलेश पासवान राज्य मंत्री,ग्रामीण भारत सरकार मुख्य रूप से होंगे।

Related posts

जनपद में हो रहे अवैध खनन, पेड़ों की कटान व खाद न मिलने की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन

Manisha Kumari

जिलाधिकारी लखनऊ ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लिए दिए निर्देश

Manisha Kumari

बुजुर्ग को सही सलामत बरामद करने वाली पीआरवी पुलिस कर्मियों को एसपी करेंगे सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment