News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

प्रेमी के वियोग में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लिविंग रिलेशनशिप में रह रही विवाहिता ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूरा मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे लोनियन के पुरवा का है। जहां की रहने वाली कामनी देवी ने देर शाम फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

म्रतका के परिजनों ने बताया की पड़ोस के रहने वाले इंद्रेश से उसकी बेटी कामनी का पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंद्रेश ने उसे शादी का झांसा भी दे रखा था कि वह उससे विवाह करेगा। लेकिन जब उसने शादी नही की तो परिवार के लोगों ने कामनी का शिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में पास के गांव के लड़के से रीति रिवाज से विवाह कर विदा कर लिया। जब कामनी का विवाह दूसरी जगह पर हो गया, तो आरोपी इंद्रेश कामनी के ससुराल भी जाने लगा और उसके पति से अपने और कामनी के प्रेम सम्बंध के बारे में बताया औऱ कामनी को साथ रखने की बात कहने लगा। जब कामनी के ससुराल पक्ष को मामले की जानकारी हुई, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने कामनी को वापस घर छोड़ दिया और ससुराल ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद भी इंद्रेश कामनी को शादी का झांसा देता रहा और उसके साथ रिलेशनशिप में रहता था। लेकिन 10 दिन पूर्व कामनी इंद्रेश के घर मे रहने गई तो आरोपी इंद्रेश के घर वाले औऱ इंद्रेश ने उसे घर से भगा दिया और इंद्रेश घर छोड़कर फरार हो गया। ये सदमा वह बर्दास्त न कर सकी। 1 दिसम्बर 2024 को इंद्रेश के खिलाफ थाने में तहरीर भी दिया ,जिसपर पुलिस ने दो दिन का वक्त मांगा और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। लेकिन इसी दौरान प्रेमी के धोखा देने औऱ पति द्वारा छोड़े जाने के गम में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । वही म्रतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी के घर वालो के खिलाफ अगर पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती, तो आज कामनी जिंदा होती।

Related posts

कलेक्ट्रेट परिसर में भाकपा माले के पदाधिकारियों ने विभिन्न थानों की पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर किया धरना प्रदर्शन

News Desk

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य समेत विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की, दिए जरूरी दिशा निर्देश

Manisha Kumari

नया रोड फुसरो की शराब दुकान में मूल्य से अधिक दर पर ब्रिकी करने पर उत्पाद विभाग ने लगाया 1.05 लाख का जुर्माना

Manisha Kumari

Leave a Comment