रायबरेली के राणा बेनी माधव सिंह चिकित्सालय के डॉक्टर व स्टाफ द्वारा विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया हैं। आज दिनांक 4 दिसम्बर-2024 दिन बुधवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली की सी० एम०एस० डॉ० निर्मला कुमारी, चिकित्सालय मैनेजर मृणालिनी, डॉ० मीरा, डॉ० सुजाता, सिस्टर शशीबाला, सरोजनी, मैट्रन, आई० सी०टी० सी० काउन्सलर सीमा यादव, एल०टी० प्रभात शर्मा एवं चिकित्सालय के मैडिकल एवं पैरामैडिकल स्टॉफ उपस्थित रहै। डॉ० मीरा एवं काउन्सलर सीमा यादव द्वारा स्टॉफ को ए० आई० वी० के बारे में जागरूक किया गया एवं अपने को सुरक्षिट रखते हुए कैसे एच० आई० वी० से पीड़ित व्यक्तियों की देखभाल एवं इलाज कर सकते हैं एवं एच० आई० वी० गर्भवती महिलाओं से जन्में बच्चों को हम सही समय पर इलाज देकर एच० आई० की बिमारी से बचा सकते हैं।