News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : कस्बा के एक मकान से नकदी समेत 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ऊंचाहार : गेट के ऊपर से ताला बन्द घर में घुसे बेखौफ चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। तीन लाख रुपए की नकदी, तांबे, पीतल के बर्तन समेत लाखों कीमत के आभूषण पार कर दिया। बीच कस्बे में हुई इतनी बड़ी चोरी ने सनसनी फैला दी। पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। भवन स्वामी ने कोतवाली में शिकायत की है।

नगर के मोहल्ला तकिया नूर शाह मोहल्ले निवासी नबी बख्श क्षेत्र के अरखा स्थित तराई बाग में बागानी करते हैं और कस्बे के घर में ताला बन्द करके वह परिवार समेत वहीं रहते हैं बाग में रहते हैं। गुरुवार की सुबह उनका परिवार एक शादी समारोह शामिल होने के लिए तैयार होने के नगर स्थित घर आए थे। गेट खोलकर अन्दर गए तो और दरवाजा खोलकर देखा तो सारा सामान बिखरा था। किसी अनहोनी की आशंका होने पर सामना की जाँच की तो पता चला कि आलमारी का ताला और पेटी की कुण्डी तोड़कर उनकी दो बेटियों और दो बहुओं के कीमती जेवर, तांबे पीतल के बर्तन, दहेज का सामान समेत करीब तीन लाख रुपए की नकदी गायब थी। चोरी की कुल मालियत करीब दस लाख से अधिक बताई जा रही है। भवन स्वामी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई। जांच कराई जा रही। जल्द ही चोरी का राजफाश किया जाएगा।

Related posts

महिला ने घर के अंदर लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

झारखंड चुनाव से पहले BJP को झटका! लुईस-गणेश, अनंत और कुणाल समेत कई नेता JMM में शामिल

Manisha Kumari

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया एकल चैक डैम का शिलान्यास

Manisha Kumari

Leave a Comment