News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भदोखर के पंचायत भवन,तालाबों और सड़कों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राही विकास खंड के ग्राम पंचायत भदोखर का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने पंचायत भवन, तालाबों और सड़कों की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणो के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्रामीणों द्वारा बारात घर और स्ट्रीट लाइट की मांग की जा रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में बारात घर और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार अंकुर जायसवाल पर हमला करने वाले आरोपियो की तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो विरोध स्वरूप मौन जुलूस

News Desk

आसनसोल : नगर निगम के 57 नंबर वार्ड के नित्यानंद पल्ली के स्थानीय नागरिक का फूट गुस्सा

News Desk

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार में तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा की हुई शुरूआत

News Desk

Leave a Comment