रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड के चलकरी बस्ती स्थित अनुपम हनुमान मंदिर से लेकर रजक टोला से दामोदर नदी तट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय ग्रामीण शंकर कुमार नायक ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय उदासीनता की वजह भारी अनियमितता की जा रही है। पीसीसी सड़क निर्माण के कार्य की भौतिक स्थिति की जानकारी देते हुए श्री नायक ने बताया कि निविदा शर्तो की धज्जियां उड़ते हुए पीसीसी सड़क तक के कार्य को गुणवत्तापूर्ण नही किया गया जा रहा है। कार्यस्थल पर श्री नायक को यह जानकरी दी गई कि विभाग के घिकारी निर्माण कार्य देखने तक नही आते है। नतीजा लगभग एक करोड की लागत से सड़क निर्माण कार्य को लूट योजना बना दी गई है। श्री नायक ने उपायुक्त बोकारो और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को संज्ञान मे देते हुए मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।