गोमिया से नवनिर्वाचित झामुमो के दिग्गज विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो बृहस्पतिवार को हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जाने के पूर्व उन्होंने अपने पैतृक आवास मुरुबंदा में अपनी मां के चरण स्पर्श कर प्रणाम किया और दिवंगत पिता को नमन करते हुए राजभवन के लिए रवाना हुए। मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत बाबू ने गोमिया को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुरुजी श्री शिबू सोरेन ने जिस उम्मीद और विश्वास से उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया है,उस पर पूरी क्षमता से खरा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन के प्रति आभार भी प्रकट किया। योगेंद्र प्रसाद महतो के मंत्री बनने पर गोमिया में झामुमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर है। झामुमो गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, प्रखंड सचिव सह मुखिया बंटी उरांव, मुखिया शांति देवी, मुखिया अंशु कुमारी, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, झाकोमयु कथारा प्रक्षेत्र के संयुक्त सचिव मुमताज आलम, पुर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान,पूर्व उपमुखिया गणेश यादव, पंसस जनक देव यादव, पंसस हरि सिंह, पंसस कुन्ती देवी, कोपेश्वर यादव, उमेश यादव, घनश्याम महतो, केशव मणि प्रसाद, राजू शाह, बद्री पासवान, शंकर पासवान, शहजादा, राजेश जायसवाल राजेश भारती,सुभाष नायक, पूर्व उपमुखिया चंदन पासवान, सफदर अंसारी, हमूद आलम,सरोवर आलम, मंजूर इलाही, दीनाराम हांसदा, सोनाराम बेसरा, श्यामल डे, संतोष राम, लेखराज चौहान, शंभू यादव, सुरेश राम,मो0 गुलाम, अशोक पासवान, विशाल जायसवाल, धीरेंद्र यादव, संतोष पासवान, प्रकाश राय, दीपक ठाकुर, महानंद कुमार, रंजीत रविदास, दिनेश रविदास, मुश्ताक अंसारी, कौसर अंसारी, आमीन, वसीम, मनीष थापा, समेत कई लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है, साथ ही समर्थकों ने बृहस्पतिवार की देर शाम गोमिया मोड में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।