रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
कथारा : अधिकारी क्लब, कथारा में आज राजभाषा माह 2024 के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सलाहकार समिति(एसीसी) के सदस्य श्री पी.के. जायसवाल, शमसुल, कमोद प्रसाद, सचिन कुमार और विजय सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और कॉर्पोरेट गीत से हुई। राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक कार्यालय, कोलियरियों, और वाशरियों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया।
महाप्रबंधक संजय कुमार ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “राजभाषा हिंदी हमारे संगठन को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह न केवल हमारे कार्यालयी कार्यों को सरल बनाती है बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को भी सुदृढ़ करती है। राजभाषा माह के माध्यम से हमने कर्मचारियों और अधिकारियों को हिंदी के उपयोग और प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया है। हमें इसे अपनी दैनिक कार्यशैली में अपनाना चाहिए और इसे राष्ट्रीय दायित्व के रूप में देखना चाहिए।”

कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी (राजभाषा) ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजभाषा माह के तहत निबंध लेखन, हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता और टंकण प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने दिया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम एवं प्रेस मीडिया का आभार व्यक्त किया। समारोह ने सभी को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक और प्रेरित किया।