News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो में फिट इंडिया वीक का दूसरा दिन, कबड्डी वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

फिट इंडिया वीक का दूसरा दिन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में शुरुआत किया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्र छात्राओं के लिए बीच तीन तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित किए गए।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया खेल के माध्यम से लोगों में फिटनेस और दैनिक जीवन में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा किया जा रहा है साथ ही खेलो की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने बताया लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


नोडल पदाधिकारी फिटनेस इंडिया डा प्रभाकर कुमार ने कहा लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने की शुरुआत है यह मुहिम। लोगों को मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि नकारात्मक चिंताओं से मुक्ति दिलवाने में फिटनेस इंडिया मुहिम कारगर बनेगी।

छात्र छात्राओं के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किए गए जिनमें बैडमिंटन महिला वर्ग सफ़ल रहे, सुप्रिया कुमारी, जागृति कुमारी और आरती कुमारी को प्रमाण पत्र दिया गया। पुरुष वर्ग बैडमिंटन टीम में पीयूष कुमार मंडल, परविंद्र कुमार यादव, जावेद हुसैन को प्रथम स्थान मिला । वॉलीबॉल पुरुष वर्ग मे परविंद्र कुमार यादव और राहुल केवट प्रथम स्थान बनाए, वॉलीबॉल महिला वर्ग में कुसुम कुमारी, आरती कुमारी की टीम विजई हुई, कबड्डी महिला वर्ग की जागृति कुमारी, सुप्रिया कुमारी की टीम विजई हुई, पुरुष वर्ग कबड्डी में जावेद हुसैन और परविन्द्र कुमार यादव की टीम विजई हुई ।

 
तीनों प्रतियोगिता कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा प्रभाकर कुमार, डा साजन भारती, डा आर पी पी सिंह, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा अरुण रंजन, डा विश्वनाथ प्रसाद, डा शशि कुमार, प्रो विपुल कुमार पांडे, प्रो अमीत कुमार रवि, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो संजय कुमार दास, डा राजेन्द्र प्रसाद, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, नंदलाल राम, करिश्मा, काजल, संजय, भगन घासी आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों, छात्र छात्राएं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

Related posts

रात्रि गस्त के दौरान चौकी इंचार्ज चमन सिंह की सड़क हादसे में मौत, 3 सिपाही घायल

Manisha Kumari

हाथरस : पुलिस कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, इंदौर में पेड़ से लटका मिला शव

Manisha Kumari

दुग्दा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली अंग्रेजी शराब समेत देशी महुआ दारू किया जप्त

Manisha Kumari

Leave a Comment