News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बढ़ रहे पोलियो के मामलों को लेकर 8 दिसंबर से जनपद में चलाया जाएगा अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग 8 दिसंबर से पड़ोसी देश में बढ़ रहे पोलियो के मामलों को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश पर वृहद स्तर पर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 3:00 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के सीएमओ ऑफिस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र ने बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अफगानिस्तान में लगातार पोलियो के मामले बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर केंद्र सरकार के निर्देश पर भारत में जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो से बचने के लिए भारत सरकार ने 8 दिसंबर से पल्स पोलियो महा अभियान की दोबारा शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान को रफ्तार देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशन में रायबरेली के स्वास्थ्य महक में ने 8 दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो महा अभियान की तैयारी पूरी कर ली है। जिसको लेकर 7 दिसंबर को पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर डीएम द्वारा रवाना किया जाएगा। वहीं 8 दिसंबर को पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा। वहीं 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाएंगे इस अभियान का दूसरा चरण 16 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें जो बच्चे छूट गए हैं। उनको भी पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। इस महा अभियान को पूरा करने के लिए जिले में 1672 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं। पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए 1163 में बनाई गई है। उनके निगरानी में 343 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में पल्स पोलियो महा अभियान में 3805 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा है।

Related posts

सीसीएल ढोरी में एक अधिकारी सहित आठ कर्मी हुए सेवानिवृत, दिया गया सम्मानपूर्वक विदाई

Manisha Kumari

कथारा ओपी अंतर्गत झिरकी रविदास टोला में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने

News Desk

सिंदरी में उर्वरक कारखाना हर्ल का हुआ शुभारंभ

Manisha Kumari

Leave a Comment