News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शैलेंद्र मौर्य की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में तीन दिन पूर्व विवाह के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में एक युवक की हुई मौत को लेकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और दबंग पर करवाई करवाई जाने की बात कही। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौकी के अंतर्गत आने वाले गोठिया पूरे तिवारीपुर पहुंचे राष्ट्रीय संगठन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और मृतक शैलेंद्र के हत्यारोपियों पर कार्रवाई करवाए जाने की बात कही दरशल यहां तीन दिन पहले विवाह के दौरान दो पक्षों के विवाद में मारपीट के दौरान युवक शैलेंद्र मौर्य की मौत हो गई थी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार से स्वामी प्रसाद मौर्य ने मिलकर परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि जिस तरीके से गुंडे माफियाओं ने विवाह के दौरान शैलेंद्र मौर्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी वह उसके भाई को साजिसन अस्पताल में भी भर्ती के दौरान जान से मारने की नियत से पहुंचे लेकिन सफल रहे अभी तक योगी सरकार की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया। इस भ्रष्ट सरकार में पुलिस और अधिकारी पूरी तरह से गुंडे और माफिया को बचाने का काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राइम कंट्रोल करने की बात कही थी। लेकिन उनके अधिकारी और कर्मचारी करप्शन के सहारे गुंडे माफिया और अराज तत्वों को अपनी शरण दे रहे हैं।

Related posts

तालाब की जमीन पर किए गए निर्माण को हटवाए जाने हेतु धरने पर बैठे पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष व पदाधिकारी

Manisha Kumari

ढ़ोरी जीएम कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब मे मनाई गई अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

Manisha Kumari

बांदा : सड़क के किनारे लगभग 25 गोवंश पड़े हुए हैं मृत

Manisha Kumari

Leave a Comment