रायबरेली में शहर के एक नर्सिंग होम में बीते दिनों करोड़ों रुपए गस्ते मिलने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। काला धन रखने वालों के खिलाफ दर्जनों अधिवक्ताओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और करेंसी नोट की अवैध कमाई व जमाखोरी की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा है और काला धन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर काला धन रखने वाले के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया है। दरअसल कोतवाली नगर क्षेत्र के नगर के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम में करीब 5 करोड़ से अधिक करेंसी नोट की अवैध कमाई जमाखोरी की कालाबाजारी करने के मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर पत्रकारों ने खबर चलाया तो दवा व्यवसाई ने पत्रकारों पर ही गंभीर आरोप लगा। जिससे पत्रकारों के लामबंद होने के बाद आज अधिवक्ताओं ने भी यहां जमकर धरना प्रदर्शन किया है और अवैध कालाबाजारी करने वाले दवा व्यवसाई व डॉक्टर के खिलाफ शासन से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अधिवक्ता विकास त्रिपाठी ने बताया कि अवैध रूप से धनराशि मिलने के मामले में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा गया है। वही खबर चलाए जाने पर मीडिया कर्मियों को धमकाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस महानिदेशक विजिलेंस लखनऊ समेत अन्य जगह को भी शिकायती पत्र भेजा गया है और इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।