गदागंज रायबरेली : एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटक कर हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। विवाहिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। बीते 3 दिसंबर को लोनियन का पूर्वा धूता निवासी कैलाश की 20 वर्षीय बेटी कामिनी का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। घटना उस समय हुई थी जब घर के सभी सदस्य बाहर थे कामिनी की शादी 1 वर्ष पूर्व कुरौली बुधकर से हुई थी। मौत के बाद मृतक विवाहिता की मां हेमलता ने गांव के ही इंद्रेश लोधी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को गदागंज पुलिस ने आरोपी इंद्रेश लोधी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि दर्ज मुकदमे के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।