News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 82 शिकायतें प्राप्त 03 का मौके पर हुआ निस्तारण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डीएम ने 15 भवन स्वामियों को घरौनी का किया वितरण

07 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 82 मामले आए जिनमें तीन का मौके पर निस्तारण कराया गया। उन्होंने शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत और समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के मामले जिलाधिकारी के सामने आए। जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। उन्होंने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम कोलवाखुर्द के 15 भवन स्वामियों को घरौनी का वितरण किया। जिसमें जितेंद्र कश्यप, सोहनलाल, राजेंद्र, सुशील कुमार, रामसुमेर, ओम प्रकाश, धुन्नीलाल, सुजीत गौतम, मलखान, हनुमान, रंजीत, रामखेलावन, महेश, कमलेश व  भूटानी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रफुल कुमार, सीओ सिटी अमित सिंह, पीडी सतीश चंद्र मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

पुर्व सैनिक के निधन पर समाजसेवी डॉ उषा सिंह शोकाकुल परिवार से मिलने पहुचे उनके आवास

News Desk

गिरिडीह डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Manisha Kumari

ढोरी स्टाफ क्वार्टर मे आयोजित हुआ भव्य जागरण

Manisha Kumari

Leave a Comment