डलमऊ तहसील के अन्तर्गत हमीरमऊ गांव में गंगा तट के किनारे सुरक्षित भूमि पर कब्जा किया गया। हमीरमऊ गांव निवासी रामबरन सिंह ने तहसील दिवस में शिकायतीपत्र देकर अवैध कब्जा को हटवाये जाने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की है। अपने शिकायतीपत्र में राम बरन सिंह ने बताया है कि हमीरमऊ गांव की सुरक्षित भूमि पर करीब एक दर्जन लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा करके खेती कर रहे हैं। जबकि इसके सम्बन्ध में उच्च न्यायालय लखनऊ में वाद संख्या 179/2023 रामबरन सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मुकदमा में सुरक्षित भूमि से कब्जा हटाने का आदेश पारित किया है। उक्त भूमि गाटा संख्या 507 मि व 1152 मि खतौनी दर्ज है। सुरक्षित भूमि को अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराने हेतु तहसील प्रशासन से गुहार लगाई गई है ।