रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
फिट इंडिया के तीसरे दिन फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध, डिबेट प्रतियोगिता की शुरुआत फिटनेस के महत्व थीम पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के अगुवाई में शुरू किया गया।
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा फिट इंडिया यू जी सी और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के अधीन इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा फिटनेस एक शब्द नहीं बल्कि स्वस्थ व समृद्ध जीवन के लिए आवश्यक स्तंभ है। फिटनेस हमारी ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा है।
डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा स्वस्थ शरीर का मन मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है व इस तरह का स्वस्थ समाज ही प्रगति और उन्नति करता है।
डा साजन भारती ने कहा फिट इंडिया देश को फिटनेस और आरोग्यता की ओर ले जाने का आंदोलन है।
रविंद्र कुमार दास ने कहा फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाए जाने की जरूरत है ताकि परिवार और समाज को समृद्ध बनाया जा सके।
नोडल पदाधिकारी फिट इंडिया डा प्रभाकर कुमार ने कहा छात्र छात्राएं पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध, डिबेट प्रतियोगिता के माध्यम से फिट इंडिया के महत्व पर प्रकाश डाल रहे हैं। फिटनेस को परिवार, समाज, देश की सफलता का मानक बनाने की आवश्यकता है। यदि व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट है तो वह मानसिक रूप से भी फिट होंगे।
छात्र छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध, डिबेट प्रतियोगिता में भाग लिया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सुमीत कुमार सिंह, द्वितीय युवांशी कुमारी, तृतीय प्रज्ञा कुमारी एवं सोनिका कुमारी रहे, डिबेट में प्रथम मिलन कुमार गुप्ता एवं द्वितीय कुमकुम कुमारी रही, निबंध प्रतियोगिता में सुधांशु कुमार प्रथम स्थान बनाए, भाषण प्रतियोगिता में मिलन कुमार गुप्ता, कुमकुम कुमारी, रक्षा कुमारी साव विजई रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रो गोपाल प्रजापति, प्रो संजय कुमार दास, प्रो पी पी कुशवाहा थे।
मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा अरुण रंजन, डा शशि कुमार, डा विश्वनाथ प्रसाद, प्रो विपुल कुमार पांडे, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, शिव चन्द्र झा, कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों समेत छात्र छात्राएं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।