स्कॉर्पियो, मोबाइल सहित कई सामग्री बरामद
गिरिडीह साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है . गिरिडीह साइबर अपराधियों के पास से एक 5 एस मॉडल स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल और तीन सीम कार्ड बरामद किया गया है .
एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के आहरडीह डाकबंगला के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध का कार्य कर रहे हैं . इस सूचना के आलोक में साइबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार,गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह एवं सशत्र बल के सहयोग से छापेमारी की गई . इस दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से एक स्कॉर्पियो,तीन मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किया गया है . गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग बिजली विभाग का अधिकारी बनकर ठगी करते थे . साइबर थाना कांड संख्या-41/2024 के तहत तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है . तीनों को जेल भेज दिया गया है . जब्त स्कॉर्पियो पंकज कुमार मंडल के नाम से है . गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया निवासी जुगल मंडल का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार मंडल,इसी गाव का निवासी बुधन मंडल का 28 वर्षीय पुत्र कैलाश मंडल और इसी थाना क्षेत्र के घोसको निवासी नागेश्वर मंडल का पुत्र 21 वर्षीय दीपक मंडल शामिल है . गिरफ्तार कैलाश मंडल के खिलाफ गिरिडीह साइबर थाना में 33/2020 और 05/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज है . फिल्हाल पुलिस सभी विन्दुओं पर जांच कर रही हैं .