रिपोर्ट : सलाउद्दीन अंसारी
झरिया (धनबाद) : डिगवाडीह, गुप्ता मेडिकल के पास जनहित कार्य के लिए आयोजित बैठक में क्रांतिकारी वंचित जनवादी मोर्चा का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से मोर्चा के पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामप्रवेश यादव ने किया। इस बैठक में काफी संख्या में समाजसेवी, राजनीतिज्ञ बुद्धिजीवी उपस्थित थे। बैठक की चर्चा में झारखण्ड की आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया, साथ ही लोगों की दर्जनों समस्याएं निकल कर सामने आई। वंचितों की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगो ने निराकरण के सभी बिंदुओं पर एक साथ लड़ने के लिए आवाज़ उठाई। मोर्चा के सचिव व बैठक के संचालनकर्ता अनिल बाउरी ने कहा की मोर्चा का गठन जनहित के लिए है अगर जनहित के लिए लड़ाई लड़नी होगी तो मरते दम तक लड़ते रहेंगे। आज तक जनहित कार्यों के लिए कोई मोर्चा नहीं बना है ये पहली बार जनहित के कार्यों के लिए क्रांतिकारी वंचित जनवादी मोर्चा का गठन किया गया है। इस कार्य में महिला, पुरुष, बच्चे, शिक्षा से वंचित बच्चे, स्वास्थ से व आर्थिक स्थिति से कमज़ोर मजदूरों, बेरोजगारी जैसी अनेकों समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य करेगी। अगर जनहित के कार्य के लिए सरकार से भी लड़नी पड़ी तो हम लोगो पीछे नहीं हटेगे। मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा समान काम का समान वेतन दिया जाए, पारा मेडिकल, पारा शिक्षक में से पारा नाम को जल्द जल्द हटाया जाए। बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी एससी एसटी एवं माइनॉरिटीके जिला महासचिव गोपाल यादव अपने संबोधन में कहा कि जनहित कार्यों के लिए सभी मोर्चा के साथ चले और लोगों का आवाज बुलंद करें। बैठक में मुख्य रूप से रामप्रवेश यादव ओबीसी एससी एसटी जिला महासचिव व इस मोर्चा के मीडिया प्रभारी गोपाल यादव, शिवाजी सिंह यादव, उपाध्यक्ष हरिराम पंडित, महासचिव अनिल बाउरी, कोषाध्यक्ष शिवजी सिंह, सहसचिव अप्पू खान, रंजीत यादव, सैयद सुल्तान खान, अरमान अंसारी, मोतीलाल हेमराम, संतोष यादव, रामलाल महतो, मो. इरशाद, महेंद्र विश्वकर्मा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।