News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत “रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन विमेन एंपावरमेंट” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और मिशन शक्ति फेस 5 के संयुक्त तत्वावधान में आज “रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन विमेन एंपावरमेंट” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचारों को लेख के माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी और प्रो. विनीता पाठक, नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति फेस 5, उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ. उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस विभाग, ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रियंवदा दुबे (M.Sc. 3rd सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, सृष्टि जायसवाल (B.Sc. 1st सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान, और अंश मद्धेशिया (B.Sc. 1st सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अनिकेश सिंह, आकांक्षा गुप्ता, प्रदीप कुमार, रितुल पाण्डेय, निखिल यादव, स्वाति दुबे और प्रशांत चंद्रा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. शांतनु रस्तोगी ने परीक्षा अवधि के बावजूद विद्यार्थियों के सक्रिय भागीदारी की सराहना की और डिजिटल टेक्नोलॉजी के महिला सशक्तिकरण में उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को डिजिटल तकनीकों का अधिकतम उपयोग कर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया। प्रो. विनीता पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ अपने विवेक और बुद्धि का उपयोग करके महिलाओं के लिए एक समरस समाज के निर्माण में योगदान देना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष मिश्रा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुसुम रावत ने कुशलतापूर्वक किया।

Related posts

भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत एक दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन

Manisha Kumari

शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल परिवार के द्वारा किया गया पौधारोपण

News Desk

तालाब की जमीन पर किए गए निर्माण को हटवाए जाने हेतु धरने पर बैठे पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष व पदाधिकारी

Manisha Kumari

Leave a Comment