रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद की मेजबानी में आयोजित नौ एवं दस दिसंबर के अन्तर एथलीट मीट प्रतियोगिता में के बी कॉलेज बेरमो की एथलीट टीम सफलता प्राप्त की।
टीम मैनेजर के रूप में डा विश्वनाथ प्रसाद और कोच के रूप में जावेद अख्तर थे।
रिया कुमारी ने ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल, रीले मे सिल्वर मेडल, डिस्कस में ब्रॉन्ज मेडल, शॉर्ट पुट में ब्रॉन्ज मेडल, अंतरा कुमारी दस किलो मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, पंद्रह सौ मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, रीले मे सिल्वर मेडल, सोनी कुमारी ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज, रिले में सिल्वर मेडल, खुशी कुमारी आठ सौ मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल, रिले में सिल्वर मेडल, मो कोसीन राजा हाई जंप में सिल्वर, लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज, साहिल कुमार लांग जंप में सिल्वर, कौसर अंसारी पांच किलो मीटर वॉकिंग में ब्रॉन्ज, हैमर थ्रो में ब्रॉन्ज, अमन कुमार डिस्कस में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, रविंद्र कुमार दास आदि कॉलेज परिवार ने सभी एथलीट के खिलाड़ियों को बधाई दी है।