News Nation Bharat
राजस्थानराज्य

इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग में देश भर की 16 शीर्ष महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह बतौर “मुख्य अतिथि” उपस्थित रहे। इस लीग का आयोजन भारतीय सॉफ्ट हॉकी एसोसिएशन और विक्रांत यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सॉफ्ट हॉकी को बढ़ावा देना और देश में इस खेल को नया मुकाम दिलाना है।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कुलदीप सिंह झाला डायरेक्टर स्पोर्ट्स भी उपस्थित रहे। उन्होंने खेलों में शारीरिक और मानसिक विकास के महत्व पर जोर दिया और सॉफ्ट हॉकी के माध्यम से युवाओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इससे पहले, इंडियन सॉफ्ट हॉकी एसोसिएशन और विक्रांत यूनिवर्सिटी के बीच सॉफ्ट हॉकी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ था। इस समझौते का उद्देश्य सॉफ्ट हॉकी के खेल को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना है, साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है।

इस लीग के वाईस चेयरमैन डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव डॉ. रमेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (एडिशनल एस.पी.) और वाईस प्रेसिडेंट हॉकी लीग, डॉ. परमजीत सिंह, राजेश काला (एडवोकेट और लीगल एडवाइजर सॉफ्ट हॉकी एसोसिएशन) सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

यह लीग देश भर के सॉफ्ट हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना है, बल्कि खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और स्पोर्ट्स मेनशिप को भी प्रोत्साहित करना है।

Related posts

बेरमो विधायक ने विभिन्न स्थानों पर कई योजनाओं का किया शिलान्यास, जनहित के कार्य करना मेरी प्राथमिकता : अनूप सिंह

Manisha Kumari

एडमिट कार्ड नही मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला

Manisha Kumari

भारत माता विवाह मंडप का कमेटी का गठन नही होने तक बंद रहेगा

Manisha Kumari

Leave a Comment