News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

धूता ग्राम सभा में बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारो में मचा हड़कंप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ऊंचाहार (रायबरेली) : तहसीलदार ऊंचाहार अंशिका दीक्षित निर्देश पर धूता में अवैध कब्जेदारो की फसल को नष्ट कर दिया गया। द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर कब्जा कर कर गेहूं की फसल बोए हुए थे। जिसको ऊंचाहार तहसील प्रशासन ने चिन्हांकन करने के बाद फसल को जोतवा दिया। इससे अवैध कबजेदारों में हड़कंप मच गया। जगतपुर ग्राम पंचायत धूता में बंजर की जमीन में अवैध कब्जा करने वाले कब्जदारों के खिलाफ ऊंचाहार तहसील राजस्व विभाग ने 30 बीघा जमीन पर कब्जा करके सरसों व गेहूं की फसल बोए हुए थे। जिसको राजस्व निरीक्षक चंद्रेश कुमार दीक्षित लेखपाल कुलदीप सिंह व गदागंज थाने की फोर्स ने डेढ़ बीघा फसल को चिन्हांकन करके ट्रैक्टर से फसल को जुतवा दिया गया। अवैध कबजेदारों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि जो अपना कब्जा किए हैं को तत्काल कब्जा हटा ले नहीं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार अंशिका दीक्षित ने बताया कि तहसील के सभी ग्राम पंचायत में अभियान चलाया जाएगा। चारागाह बंजर तालाब की जमीन को चिन्हांकन करके कव्जेदारों से हटाया जाएगा। इसके लिए कई राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को सख्त हृदय दी गई कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कब्जे दारो द्वारा कब्जा किए गए जमीन का चिन्हांकन करके पत्रावली प्रस्तुत करें। जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

Related posts

सड़क पर उत्पात मचानेवाले युवक को लोगों ने दी तालिबानी सजा! हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा, ग्वालियर का वीडियो आया सामने

Manisha Kumari

एक परिवार को लोन लेना पड़ा भारी, पैसा ना जमा करने पर किया गया मकान नीलाम

Manisha Kumari

विवाहिता की मौत के मामले में प्रेमी को भेजा जेल

Manisha Kumari

Leave a Comment