रायबरेली में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले रेलवे स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ ट्रेन के टिकट में की जा रही धांधली को लेकर रेलवे स्टेशन के ही कर्मचारी ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को लिखित शिकायती पत्र देकर अनाधिकृत रूप से तत्काल टिकट जारी किए जाने के संबंध में कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के कर्मचारी राजेंद्र कुमार पांडे मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक उत्तर रेलवे रायबरेली ने बयान देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के अधीक्षक द्वारा अक्सर अपने जान पहचान वालों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्काल के टिकट बनवाया करते हैं। वही रमेश यादव तत्कालीन सीईआरएस रायबरेली के द्वारा अचानक बीमार हो जाने के कारण समस्त कार्यभार कार्य संचालन का कार्य हमारे द्वारा किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक रायबरेली द्वारा हमारे ऊपर नियम विरुद्ध कार्य प्रणाली अपनाकर तत्काल टिकट बनवाने का दबाव बनाया जाता है। हमने स्पष्ट रूप से नियम विरुद्ध कार्य करने से मना किया तो स्टेशन अधीक्षक रायबरेली द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर पूछताछ में कार्यरत कर्मचारी मीना वर्मा आरएस 2 को बुलाकर आरक्षण खिड़की में नियम विरुद्ध तत्काल टिकट जारी करके अपने स्वार्थ सिद्ध किया कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार पांडे ने कहा है कि,7 दिसंबर को भी मामले में शिकायती पत्र लिखकर दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते अवैध रूप से कार्य करवाने का कार्य के प्रावधान करने से मना करने की कृपा करें। जिस आरक्षण कार्यालय सामान्य रूप से संचालित किया जा सके। स्टेशन अधीक्षक गंदे शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं व धमकी देते हैं और जान परिवार करने की भी कई बार धमकी दे चुके हैं। अगर कार्रवाई न हुई तो आगे भी मामले का शिकायती पत्र दिया जाएगा।