News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेण्टर ने 13 दिसंबर, 2024 को अपना स्थापना दिवस मनाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : पिछले साल की भांति, इस साल भी आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेण्टर ने 13 दिसंबर, 2024 को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस उपलक्ष पर दिनांक 15-12-2024 को समय प्रातः 9 बजे से एक नेशनल सी.एम. ई (CME) का आयोजन किया जाएगा, जिसमे एम्स नई दिल्ली, शंकर नेत्रालय, LVPEI, अरविन्द ऑय हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स के द्वारा लाइव सर्जरी और चर्चा की जाएगी । इस सम्मलेन में चीफ गेस्ट डॉ. राज मोहन, एक्स – प्रेसिडेंट झारखण्ड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी (JHOS) एवं गेस्ट स्पीकर डॉ. प्रमोद एस. भेंडे – संकरा नेत्रालय, चेन्नई, डॉ. तापस रंजन पढ़ी-LVPEI, भुबनेश्वर, डॉ. लव कोचगावै – नेत्रलायाम, कोलकाता, डॉ. सोमदत्त प्रसाद – कोलकाता, डॉ. पार्थप्रतिम दत्ता मजूमदार – संकरा नेत्रालय, चेन्नई, डॉ. विशाल अरोरा – गुडगाँव, डॉ. रुचिर तिवारी – तिवारी ऑय सेंटर, नोएडा, उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में मैनेजिंग पार्टनर, डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि आईरिस आई केयर सेंटर पिचले 4 सालो में ना सिर्फ आंखों का सस्ता और गुणवक्ता पूर्ण इलाज किया है बाल्की यहाँ मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च पर भी काम हो रहा है। इस सी.एम. ई (CME) में 6 मरिजो का मुफ़्त लाइव ऑपरेशन किया जाएगा। डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने यह भी बताया कि आईरिस आई केयर सेण्टर ने झारखंड और उसके पड़ोसी राज्यों उड़ीसा, छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश के लगभग 100000 से ज़्यादा आंखों के मरीजों का अच्छा और सफल इलाज किया है। इस प्रेस वार्ता का सम्बोधन डॉ. सुबोध कुमार सिंह, माननीय अनंत जैन, डॉ. गोपाल जी सिंह, डॉ. एम. शीराज़ अली, डॉ नवनीत चतुर्बेदी, डॉ. रूही, डॉ. अंशुकिता और डॉ. अवनीश सिंह ने किया।

Related posts

रायबरेली : सांसद राहुल गांधी ने जगतपुर में राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Manisha Kumari

धनबाद : बलियापुर में स्किल कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन, 20 हजार अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटेगे मुख्यमंत्री

News Desk

पीरटाड़ प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment