News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पुलिस के चंगुल से फरार हुआ शांतिभंग का मुल्जिम…

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में भाई के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर एक मुजरिम को शांति भंग में चालान करके डलमऊ पुलिस द्वारा उसे तहसील एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी तहसील परिसर में ही पुलिस कर्मियों को चकमा देकर मुजरिम फरार हो गया। मुजरिम के फरार होने की सूचना जैसे ही डलमऊ कोतवाली पहुंची, तो अपरा तफरी मच गई, पुलिस के हाथ पैर फूल गये। मुजरिम को पकड़ने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस की इस लापरवाही से जहां महकमें की फजीहत हुई। वहीं उच्च अधिकारियों तक सूचना पहुंचते ही मामले को रफा दफा करने की योजना भी बनने लगी। किसी जिम्मेदार ने जवाब देने के लिए फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा रविवार को धीरज माली पुत्र स्वर्गीय सध्धू माली निवासी कल्याणपुर बेती का उसके भाई से ही आपसी विवाद हो गया, दोनों को थाने ले जाया गया। धीरज को शांति भंग में चालान करके पुलिस अभिरक्षा में एसडीएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी तहसील परिसर से ही पुलिस कर्मियों को चकमा देकर धीरज फरार हो गया पुलिस ने काफी प्रयास किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया मुजरिम के कोर्ट में पेशी से पहले ही फरार होने की सूचना चारों तरफ फैल गई। हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस मामले को रफा दफा करने का भरकस प्रयास करती रही। लेकिन जमानत से पूर्व भी फरार होने की खबर को लेकर पुलिस महकमे की फजीहत जरूर हुई सूत्रों की माने तो फजीहत से बचने के लिए पुलिस दूसरे को खड़ा करके एसडीएम कोर्ट में जमानत करवाना चाह रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले को दबाने में भरपूर प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने बताया कि तहसील परिसर से भागा है छानबीन की जा रही है।

Related posts

सतबरवा में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद उल फितर,एक दूसरे को दी गई बधाई

Manisha Kumari

होमगार्ड के जवानों एवं प्रधान प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण

News Desk

बोकारो थर्मल में हिन्दी साहित्य परिषद की मनाई गई स्वर्ण जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच हुआ सरोवर

News Desk

Leave a Comment