ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर
इंदौर : वर्तमान में अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष है। ईडी ने कार्रवाई कर कांग्रेस नेता अग्निहोत्री को मुंबई से उठाया है। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
बताया गया है कि कांग्रेस नेता को ईडी ने अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार ईडी ने 12 दिसंबर को उज्जैन, इंदौर और लुधियाना में कार्रवाई की थी।
इस दौरान ईडी ने 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। उज्जैन पुलिस की ओर दर्ज किए गए केस के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। पुलिस द्वारा की गई शिकायत के बाद जब मामले की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि पीयूष चोपड़ा और उसकी टीम लंदनेक्च9.कॉम नामक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगाते थे। इन सट्टेबाजी लेन- देन को “हॉस्ट” नामक सॉफ्टवेयर से ट्रैक किया जाता था। हवाला नेटवर्क के जरिए धन का लेन- देन कर अपराध की आय अर्जित की गई।