रायबरेली में दर्जनों कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किए गए अपमान को लेकर भारत के गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के हाथी पार्क चौराहे पर एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया है। युवा कांग्रेस नेता राहुल वाजपेई ने बताया कि हमारे संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भारत सरकार के गृहमंत्री द्वारा अपमान किया गया है, जो बर्दाश्त से बाहर है। जिसको लेकर आज हम सब यहां एकत्रित होकर गृहमंत्री का पुतला फूंका गया है और विरोध जताया है।