रायबरेली में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के जिला अस्पताल परिसर में अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन रायबरेली ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी डीपीसीए उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की रीड की हड्डी के रूप में कार्य कर रहे हैं। परंतु विगत कई वर्षों से संपर्क की लंबित समस्याओं का समाधान होना तो दूर एक भी द्वीपीय वार्ता तक आयोजित नहीं हुई है। इससे प्रदेश के फार्मासिस्टो में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया है, साथ ही अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपकर 24 सूत्री मांगों पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टाफ की कमी वेतन वृद्धि सहित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो यह धरना प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।