News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

लापरवाही बनी मौत का कारण, ड्राइवर समेत स्कूली बच्चों की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में परिवहन विभाग व स्कूल के जिम्मेदार की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। यहां स्कूली वैन और डम्पर के बीच आमने सामने टक्कर हुई है। टक्कर में वैन के चालक समेत एक चार वर्षीय मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं वैन पर सवार दो अन्य बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराया गया है। मामला भदोखर थाना इलाके में जमालपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है। यहां प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों को बेलाभेला से लेकर मारुती ओमनी वैन स्कूल जा रही थी। वैन पर कुल तीन बच्चे सवार थे। उसी दौरान लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर के पास सामने से आ रहे डम्पर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे अंश व ड्राइवर प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य मासूम बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर अमित सिंह व एसओ भदोखर पुलिस टीम के साथ पहुँच गए है।

Related posts

डलमऊ क्षेत्र में विशेष संचारी माह के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

PRIYA SINGH

मस्जिद के अंदर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होतीं’, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा

Manisha Kumari

रायबरेली : पंचशील महा विद्यालय में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

News Desk

Leave a Comment