News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गणित दिवस दीप प्रज्ज्वलित करके मनाया गया जिसकी शुरुआत भारतीय गणितज्ञ निवास रामानुजन की प्रतिमा पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण एवं प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया और सभी शिक्षकों ने श्रद्धासुमन प्रकट किया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया राष्ट्रीय गणित दिवस हम रामानूजन जयंती के रूप में मनाते हैं। यह दिन गणित के जादूगर व देश के महान गणितज्ञ को समर्पित है।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा राष्ट्रीय गणित दिवस लोगों में मानव जीवन के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है ।

डा विश्वनाथ प्रसाद ने बताया राष्ट्रीय गणित दिवस रचनात्मकता, नवाचार व वैश्विक प्रगति के लिए एक उपकरण के रूप में गणित की सराहना को प्रोत्साहित करता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार ने कहा राष्ट्रीय गणित दिवस भारत की समृद्ध गणितीय विरासत पर प्रकाश डालता है जो आर्यभट्ट व ब्रह्मगुप्त जैसे प्राचीन विद्वानों से जुडी है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे।

एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन के माध्यम से राष्ट्रीय गणित दिवस का संदेश दिया, जिनमें तनीषा प्रवीण, तनीषा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, तस्लीम अख्तर, पीयूष कुमार मंडल, शहजादी सहगूफा आदि रहे।

संचालन एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग से डा अरुण रंजन ने किया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा प्रभाकर कुमार, डा अरुण रंजन, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, बालेश्वर यादव, दीपक कुमार राय, आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति, एन एस एस के स्वयं सेवकों समेत छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।

Related posts

गोमिया स्किल डेवपलमेंट सेंटर में उद्यमिता-सह कौशल विकास कार्यक्रम का किया गया आयोजन

News Desk

अमृत योजना से परेशान मोहल्ले वालों ने चंदा लगाकर करवाया सड़क निर्माण

News Desk

बेरमो विधानसभा के महिला संपर्क अभियान की संयोजक बनी गिरिजा

Manisha Kumari

Leave a Comment