रायबरेली में दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। घटना के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र से रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी कस्बे का है। जहां पर दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए हैं । जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जयप्रकाश पुत्र गया प्रसाद, उम्र 30 वर्ष निवासी भगवंत नगर उन्नाव की घटना के दौरान मृत्यु हो गई है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार सीमा निवासी सरेनी उम्र लगभग 31 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनको सरेनी सामुदायिक केंद्र से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही सरेनी सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ गौतम ने बताया है कि बाइक सवारों की आपसी भिड़ंत हुई है जिस दौरान एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई थी जिसको एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया था जहां पर जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इसकी जानकारी तत्काल थाने पर दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
previous post