- आलु खेती के फ़सलो रौंदकर कर दिया बर्बाद
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
पेटरवार वन क्षेत्र के अंतर्गत चांपी पंचायत के केशवारी गांव में बीते रात्रि को दो जंगली हाथियों ने बिरेन्द्र कुमार मांझी के कच्चा मकान को तोड़ते हुए घर घुसकर घर मे रखे धान को खा गये। बिरेन्द्र मांझी ने बताया कि लगभग एक बजे रात्रि को हमलोग सभी परिवार सो रहे थे अचानक घर में धड़ाम धड़ाम आवाज आने लगी हल्ला करते हुऐ दूसरे कमरे चले गये।दोनो हाथियो ने घर घुसकर एवं आंगन में रखे लगभग 11 किवंटल धान खा चट गये। आगे उन्होंने बताया यदि हमलोग वहां नही भागते तो हाथी के द्वारा हम परिवार के साथ कोई बड़ी घटना घट सकती थी। हम गरीब परिवार से आते है खेती बाड़ी कर सालो भर गुजर बसर करते थे। इसी कच्चा मकान में रहते थे। यहां तक सरकार द्वारा न तो पीएम आवास मिला और नाही अबुआ आवास हमलोग इसी कच्चे के मकान में रहा करते थे। घर पूरी तरह क्षति हो गया।वही चमन गंझू एवं दुखलाल हेम्ब्रम के बाड़ी में आलु लगे फ़सक को रौंदकर किया बर्बाद। वार्ड सदस्य बुधन गंझू ने वन विभाग दूरभाष पर सूचना दिया सूचना मिलते ही वन कर्मी टीम ने हाथियो को भगाने में सफल रहे केशवारी के गांव वालों में भय का स्थिति बना हुआ है। कभी भी हाथी हमारे गांव में घुस सकता हैं ये स्थिति बनी हुई है। इस मौके में मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि इन सभी को क्षतिपूर्ति के लिए आपदा विभाग एवं वन विभाग से वरीय पदाधिकारी से मिलकर क्षतिपूर्ति दिलाने का काम करेंगे।