News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची में पहली बार मास्क पार्टी का आयोजन, लाइव डीजे और शानदार आतिशबाजी के साथ होगा नए साल का स्वागत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

इवेंट ब्लिस 31 दिसम्बर की रात को Bishnu palace और resort oberia रोड हटिया में भव्य न्यू ईयर ईव पार्टी का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का थीम मास्करेड 25 रखा गया है। जो झारखंड की पहली मास्क पार्टी होगी, जिसमें अविस्मरणीय रात का अनुभव मिलेगा साथ ही संगीत, खाना, आतिशबाजी और भी बहुत कुछ होगा। इसको लेकर आयोजकों की ओर से एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई। जहां बताया गया कि मेहमानों को लाइव डीजे प्रदर्शन के साथ एक उत्साह का माहौल मिलेगा, जो रात भर डांस फ्लोर को जीवित रखेगा। नए साल की शुरुआत को शानदार अंदाज में मनाया जायेगा। वहीं बताया गया कि विशेष रूप से मास्करेड 25 थीम के तहत मेहमानों को अपनी बेहतरीन मास्क और परिधान पहनने के लिए आमंत्रित किया जायेगा, जो रहस्य और ग्लैमर माहौल उत्पन्न करेगा।

यह अनूठा थीम इस पार्टी को एक विशेष और रोमांचक अनुभव प्रस्तुत करेगा। वहीं कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इवेंट ब्लिस सभी पार्टी प्रेमियों को शानदार और अद्वितीय जश्न में शामिल होने के लिए आमंत्रण देता है, ताकि नए साल का स्वागत शानदार तरिके से किया जा सके।

Related posts

JSSC-CGL EXAM : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए सख्त निर्देश

News Desk

काँके क्रिश्चियन ऐसोसिएशन कि तरफ से हात्मा बस्ती मे मुफ्त मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन

News Desk

जारंगडीह मे कोयला चोरो के हौसले बुलंद, सीआईएसएफ जवानो पर किया जान लेवा हमला

Manisha Kumari

Leave a Comment