रिपोर्ट : अविनाश कुमार
नगर परिषद फुसरो के 3 नंबर खटाल में सतेंद्र यादव की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में कृष्ण चेतना परिषद बेरमो की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में परिषद के विस्तार पर चर्चा हुई। अध्यक्षता कर रहे श्री यादव ने बताया कि बैठक में परिषद के विस्तार एवं मजबुती हेतू आपस में चर्चा किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि अगली बैंक एसबीआई करगली बाजार के बगल में देवी मंदिर परिसर में आमो यादव के देख रेख में कराने का निर्णय हुआ। इसके अलावा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि नये वर्ष में परिषद का मिलन समारोह दिनाक 17 जनवरी 2025 को करगली फुटबाल ग्राउन्ड में किया जायेगा। मिलन समारोह हेतु पहचान पत्र परिषद के द्वारा निर्गत किया जाएगा।

मौके पर छदूलाल यादव, दयाराम यादव, आमो यादव, पिंटू कुमार यादव, धनंजय यादव, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, अरुण यादव, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, शिवनाथ यादव, गोरेलाल यादव, सुरेश यादव, मंगरु यादव, हरेराम यादव कमोड प्रसाद, भरत यादव, रविकांत सिंह यादव, सुदर्शन राय आदि उपस्थित थे।