News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना मे हेवी ब्लास्टर से फुसरो बाजार के दूकानदारो मे दहशत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना मे हेवी ब्लास्टिग होने से फुसरो बाजार के दूकानदार मे दहशत है। जब-जब ब्लास्टिग होता है ,भूकंप जैसा झटका महसूस होता है। दूकान मे रखे हुए रैक हिलने लगते है और खिड़की दरवाजे के शीशे हिलने आवाज होने लगती है। दूकानदारो को अनहोनी की आशंका बनी रहती है। जानकारो का कहना है कि डीजीएमएस के द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक शक्ति की ब्लास्टिंग होने से यह स्थिति उत्पन्न होती है दुकानदारों ने महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि वह अपने स्तर से इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास करें। अन्यथा उन्हें इस संबंध में डीजीएमएस को पत्र लिखनी पड़ेगी। दूकानदारो ने बताया कि बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ढ़ोरी जीएम से मिलकर उनकी अपनी चिन्ता से अवगत करायेंगे। पूछ-ताछ संबंध मे डीडीएमएस तेजावत नरेश ने कहा कि प्रबंधन से बात करेंगे और निर्देश देगे के निधारित शक्ति से अधिक विस्फोट नही किया जाए।

Related posts

जनपद के सरकारी अस्पताल के समस्त डॉक्टर हुए लामबंद

Manisha Kumari

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

PRIYA SINGH

केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को पढ़ाया यातायात जागरूकता एवं अपराध जागरूकता का पाठ

Manisha Kumari

Leave a Comment