रिपोर्ट : अविनाश कुमार
महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार,सुबह लगभग 04:15 बजे क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय गस्ति दल, स्वांग कोलियरी गश्ती दल ने स्वांग कोलियरी, कथारा वाशरी तथा कथारा कोलियरी के कोल स्टॉक तथा माइनस एरिया के आस-पास कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। छपा में गस्ति दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इसके उपरांत लावारिस हालत में कोयले से लदा छह (6) मोटर साइकिल और आठ (8) साइकल को जब्त कर मौके पर ही क्षतिग्रस्त किया गया, तथा लगभग 5 टन कोयला जब्त कर पेलोडेर द्वारा कोयला स्टॉक में गिर दिया गया।
छापेमारी में निम्न जवान शामिल थे
- इबरार हुसैन, सुरक्षा प्रभारी, महाप्रबंधक कार्यालय
- मंटू सिंह, HSG
- भुनेश्वर, Sr. SG
- राम नाथ राय, HSG
- जमुना नोनिया, HSG
- राम रत्न प्रसाद, Sr. SG
- शमशेर कुमार, Sr. SG
- पवन कुमार, SG
- स्वांग कोलियरी से गौतम राम
- प्रदीप कुमार महतो एवं अन्य गश्ती दल के जवान शामिल थें।