News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

La pino’z अपनी वर्षगांठ और क्रिसमस वा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर ढेरों आफर लेकर आया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

ग्राहकों की अच्छी व्यवस्था हेतु बाजार में अनेकों प्रकार के पीजा के ब्रांड उपलब्ध है। लेकिन अपने ग्राहकों को अच्छी व्यवस्था वा अच्छी क्वालिटी पिज़्ज़ा देने के नाम पर La pino’z पिज़्ज़ा अपना एक नया आयाम बाजार में बना चुका है। डिग्री कॉलेज पेट्रोल पंप के सामने La pino’z पिज़्ज़ा में ग्राहकों को एक बेहतर क्वालिटी के तहत पिज़्ज़ा उपलब्ध कराया जाता है। बहुत ही काम वर्षों में बाजार में अपना नाम वह बेहतर सेवा हेतु विशेष स्थान बना रखा है। आज दिन मंगलवार को रायबरेली में अपनी तीसरी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई अपने वर्षगांठ और क्रिसमस वा नव वर्ष के उपलक्ष पर La pino’z ग्राहकों के लिए ढेरों नए ऑफर लेकर आया है। 25 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच स्टोर में एक पर एक पिज़्ज़ा फ्री वा 500 या 1000 के आर्डर पर फ्री आइटम्स उपलब्ध है। La pino’z पिज़्ज़ा की गुणवत्ता और स्वादिष्ट स्वाद के कारण रायबरेली में एक विशेष स्थान बहुत ही चांद समय में बना लिया है। जिससे बाजार में अन्य बड़े-बड़े पिज़्ज़ा shop को चुनौती दे रहा है। नए वर्ष की शुरुआत में ग्राहकों के लिए विशेष प्रकार के पैकेज उपलब्ध करा ए जा रहे हैं। जिससे या आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Related posts

कोयला व्यवसायी मीनू अग्रवाल के आफिस में टैक्स को लेकर जीएसटी अधिकारियों ने की छापेमारी

Manisha Kumari

एक्शन में विधायक, अधिकारियों को कई पेयजलापूर्ति योजना जल्द पूरा करने का दिया दिशा-निर्देश

News Desk

विभिन्न थानों में तैनात एक साथ 50 पुलिस आरक्षियों को एसपी ने की लाइन हाजिर

News Desk

Leave a Comment