News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तुलसी दिवस के अवसर पर राधा ग्राम बड़बाद में सनातनी एकता सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत राधा ग्राम बड़बाद में तुलसी दिवस के अवसर पर सनातनी एकता सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा हनुमान चालीसा की पाठ करके शुरुआत की गई। जिसमें कार्यक्रम में संजीत कृष्ण जी महाराज ने अपने अनमोल वचनों से भक्तो को मंत्रमुग्ध किया तथा सनातनी एकता की बात कही तथा सभी को भगवान कृष्ण और राम के रास्ते चलने की बात कही, वही कार्यक्रम का संचालन संतलाल बाबा के द्वारा किया गया। संतलाल बाबा लगातार सनातनी एकता को मजबूत करने में लगे हैं और लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, चिंतामनी दे, कन्हाई मंडल, निर्मल दत्त, दिनेश गोराई, उत्तम मंडल, उज्ज्वल मंडल, अजय रवानी आदि सैकड़ों सनातनी शामिल हुए। हरी मिलन सत्संग मंच राधा ग्राम बड़बाद का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा और सनातनी एकता को मजबूत करने की शपथ ली गई।

Related posts

CM Hemant Soren से आज ईडी करेगी पूछताछ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Manisha Kumari

अब रांचीवासी भी कैब एग्रीगेटर कंपनी सुग्गा ड ऑनेस्ट टैक्सी कि सुविधा ले सकेंगे

News Desk

दंपति ने अपने बहू व बेटे पर मारपीट कर जबरन जमीन लिखवा लेने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment