नहर में मिली अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव

जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर शारदा सहायक खंड 36 नहर में बहती हुयी क्षत विक्षत महिला की शव मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में लिया।इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

महराजगंज थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में नहर के पास गुजर रहे राहगीर ने नहर में तैरती शव को देखा। पास जाकर देखा तो शव एक महिला की थी जो पूरी तरह निर्वस्त्र थी,शव से दुर्गंध उठ रही थी।ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना स्थानीय थाने पर दी। मौके पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया यह लगभग 8-10 दिन पुरानी महिला लाश है यह कहीं से बहकर आई है। उसकी उम्र लगभग 35 से 35 वर्ष बताई जा रही है। ऐसे में शव को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Other Latest News

Leave a Comment