रायबरेली में लगातार अवैध रूप से जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यहां 10 से 12 लोगों द्वारा जुआ खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें ग्रामीणों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो जुआरी मौके से फरार हो गए। आपको बता दे कि आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को समय करीब 11:30 बजे रायबरेली जनपद के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में अवैध रूप से 10 से 12 लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा था। जब ग्रामीणों ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो सभी जारी अपने पैसे लेकर फरार हो गए स्थानीय निवासी हर एक बहादुर ने बताया कि थाने के पुलिस की मिली भगत से यहां पर रोजाना जुआ खेला जाता है। लेकिन सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस कोई सुनवाई व कार्रवाई नहीं करती है। बाहर से लोग यहां पर जुआ खेलने आते हैं, जो गांव में पहुंचकर महिलाओं से छींटा कसी व अभद्रता करते हैं।